अंबुज भार्गव
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के आकांक्षी जनपद बलरामपुर के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी और परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता ने कई सरकारी संस्थानों का निरीक्षण कर नीति आयोग के मानकों पर समीक्षा की। भ्रमण के दूसरे दिन उन्होंने विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों और चिकित्सालयों का निरीक्षण किया तथा कई महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए। इस दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
स्थलीय भ्रमण के तहत प्रमुख सचिव अमित गुप्ता ने सिसई स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, भकचहिया, बेलहा और बलुआ बलुई क्षेत्रों के विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया। विद्यालयों में उन्होंने छात्र-छात्राओं के नामांकन, पाठ्यपुस्तक वितरण, शुद्ध पेयजल, बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर की उपलब्धता और प्रति शिक्षक छात्रों की संख्या जैसे सूचकांकों पर मूल्यांकन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने समर कैंप में भाग ले रहे बच्चों से भी संवाद किया और शिक्षकों को बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढें: Gonda News : किशोर की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया और वहां मौजूद बच्चों के लिए वजन मापने वाली वेइंग मशीन और लंबाई मापने हेतु इन्फैंटोमीटर की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर यह मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से मौजूद होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर में दर्ज किए गए डेटा का भी गहन अध्ययन किया गया।
बलुआ बलुई स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेंद्र) में निरीक्षण के दौरान एएनएम अनुपस्थित पाई गई, जिस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी जाहिर की और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाओं, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की स्थिति का मूल्यांकन किया और जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने उपनिबंधक कार्यालय बलरामपुर और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपनिबंधक कार्यालय में भवन की मरम्मत के लिए बजट प्रस्ताव भेजे जाने और कार्यालय की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढें: झूठा रेप केस में सनोज मिश्रा को राहत, अदालत ने दी बेल
निरीक्षण के अगले पड़ाव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलरामपुर पहुंचकर उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और स्मार्ट क्लास के तहत पढ़ाई की व्यवस्था को देखा। उन्होंने वहां के समीप निर्माणाधीन उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को भवन का शीघ्र हस्तांतरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने नीति आयोग के फंड से निर्मित एकेडमिक रिसोर्स सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद संसाधनों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसका अधिकतम लाभ शैक्षिक गतिविधियों में लिया जाए।
प्रमुख सचिव ने बलरामपुर के संयुक्त जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने एक्स-रे कक्ष, डायलिसिस यूनिट, सीटी स्कैन कक्ष और मरीजों के वार्ड का गहन अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत कर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों, स्टाफ की उपस्थिति और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से मरीजों को समय से उपचार और बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढें: अवैध बांग्लादेशी के खिलाफ सरकार की जोरदार मुहिम
इस संपूर्ण निरीक्षण अभियान के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने अंत में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक भी की, जिसमें नीति आयोग के आकांक्षी जिला सूचकांकों को शीघ्र पूरा करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
निरीक्षण के दौरान जहां कुछ स्थानों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक रहीं, वहीं कई विभागों में खामियां भी सामने आईं। प्रमुख सचिव ने साफ संकेत दिए कि आने वाले दिनों में कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आकांक्षी जिलों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
