Balrampur News : प्रेम प्रसंग में युवक ने लगाई फांसी

संवाददाता

बलरामपुर। जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित बालपुर जंगल में युवक का शव पेड़ की डाल से लटकता मिला है। युवक की पहचान सेखुईखुर्द निवासी सियाराम (20) पुत्र स्वर्गीय भगती प्रसाद के रूप में हुई है। आत्महत्या करने का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है। पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि जंगल में युवक का शव पेड़ की डाल से लटका है। गले में अंगौछा का फंदा है। सीओ सिटी राधारमण सिंह, देहात के प्रभारी निरीक्षक आरएस यादव व फील्ड यूनिट की मौजूदगी में शव नीचे उतारा गया। शव की पहचान ग्रामीण ने की। मृतक सियाराम की जेब में मोबाइल फोन, आधार कार्ड व पर्स में तीन सौ रुपए रखा मिला। कई टुकड़ों में फटा सुसाइट नोट मिला। जिसमें प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की बात लिखी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!