Balrampur News:जिले का पांचवा नगर निकाय बना गैसड़ी
संवाददाता
बलरामपुर। प्रदेश सरकार ने गैसड़ी बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है। शासन स्तर से अधिसूचना भी जारी कर दी है। गैसड़ी बाजार अब जिले का पांचवा नगरीय क्षेत्र होगा। इस नगर पंचायत में गैसड़ी तथा आस पास के छह ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। नगर पंचायत की कुल आबादी करीब 25 हजार होगी। नगरीय क्षेत्र बनने के कारण इन इलाकों में अब सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। बाजारवासियों ने नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर हर्ष जताया है। विदित हो कि बलरामपुर जिले में अभी तक बलरामपुर तथा उतरौला नगर पालिका एवं तुलसीपुर और पचपेड़वा नगर पंचायत हैं। गैसड़ी बाजार को शनिवार को शासन ने नगर पंचायत का दर्जा देते हुए गजट जारी किया है।
डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्रीय विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू द्वारा शासन में दिए गए पत्र के चलते नगर विकास विभाग ने प्रस्ताव मांगा था। गैसड़ी बाजार को नगर पंचायत बनाने के लिए आसपास की ग्राम पंचायत लठावर, साथी, मझौली, खरगौरा तथा महुआ को प्रस्ताव को शामिल किया गया है। शासन स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रस्तावित नगर पंचायत की कुल आबादी करीब 25 हजार है। कस्बे में कई तरह के व्यापार व ब्लाक, सीएचसी, रेलवे स्टेशन आदि मौजूद है।
यह भी पढ़ें : कोरोना से जान गंवाने वाले डाक्टरों को मिले शहीद का दर्जा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310