Monday, November 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचBahraich News : गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करना उन्हें सच्ची...

Bahraich News : गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि

संवाददाता

बहराइच। गॉधी जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के सत्य और अहिंसा पर आधारित विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाई-चारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा हमें महात्मा गॉधी जी से मिलती है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब निर्बल, कमज़ोर, असहाय, ज़रूरतमन्द, महिलाओं एवं रोगियों की सहायता और सम्मान देकर ही गॉधी जी के स्वराज के सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार सहित महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचायें, हमारा यही कृत्य गॉधी जी व शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर हमारे देश के उन सहस्त्रों ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करने का बेहतर अवसर है जिन्होंने स्वतन्त्रता की बलिबेदी पर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के आदर्शों, सिद्धान्तों व उनके सद्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है। गांधी जी एक महान नेता थे उनके पीछे पूरा राष्ट्र चल पड़ा था। गांधी जी ने अध्यात्म, समाज सुधारक, लेखक व पत्रकार के रूप में भी अपनी पहचान बनायी। उन्होंने हमें सीख दी कि अहिंसा के पथ पर चलकर भी हम आजादी प्राप्त कर सकते हैं। हम संकल्प लें की उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर समाज की सेवा करेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व संदीप मिश्रा ने भी गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। जबकि लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल’, अल्लन बहराइची, डा. मुबारक ने काव्य रचनाएं तथा भानु जायसवाल ने गीत प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली माण्टेसरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेवातीपुरा की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गुलाम अली शाह ने किया। इससे पूर्व प्रातः 08 बजे जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के उपरान्त गॉधी व शास्त्री जी के चित्र पर मौजूद अन्य अधिकारियों व गणमान्य लोगों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा, एनआईसी के तकनीकी निदेशक एसएएच रिजवी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिह, कलेक्ट्रेट एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular