Bahraich News:विकास भवन में मनायी गयी पटेल जयन्ती
संवाददाता
बहराइच। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर ‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’ के अवसर पर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी, ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूॅ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाएं रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूॅ जिससे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूॅं।’ कार्यक्रम के दौरान अन्य अधिकारियों द्वारा भी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विकास भवन स्थित कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।