राष्ट्रीय कीर्तिमान के बावजूद नजरअंदाज हुई नन्हीं तीरंदाज आन्या वर्मा
प्रदीप पाण्डेय
गोंडा। प्रतिभा और परिश्रम की मिसाल बन चुकी आठ वर्षीय बालिका आन्या वर्मा ने तीरंदाजी के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। इटियाथोक ब्लॉक की रमवापुर नायक ग्राम पंचायत के बैरागीजोत की इस होनहार बेटी ने राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर न केवल जिले, बल्कि पूरे प्रदेश और कर्नाटक राज्य का नाम रोशन किया है। फिर भी यह अफसोसनाक है कि उसके इस असाधारण प्रदर्शन पर अब तक किसी भी स्तर से कोई सरकारी पुरस्कार या प्रशंसा प्राप्त नहीं हुई है। बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई और अभ्यास कर रही आन्या वर्मा ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित अंडर-10 नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप के रिकर्व रैंकिंग राउंड में 360 में से 352 अंक बनाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया और स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त, एलिमिनेशन राउंड में भी उसने रजत पदक अपने नाम किया।
आन्या वर्मा का प्रदर्शन बना राष्ट्रीय रिकॉर्ड
गुंटूर में आयोजित इस चैम्पियनशिप में देश के 28 राज्यों से 600 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। अंडर-10 बालिका वर्ग में कर्नाटक राज्य से केवल तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें से एक आन्या वर्मा रही, जिसने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। आन्या वर्मा फिलहाल बेंगलुरु के पीकेएस स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है और ओलंपिक स्तर की तीरंदाजी की तैयारी कर रही है। उसके कोच सुभाष एम. और राजेश उसे तकनीकी मार्गदर्शन दे रहे हैं। भारतीय तीरंदाजी संघ में पंजीकृत इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अभ्यास के दौरान ही कई बार वरिष्ठ श्रेणी के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है।
यह भी पढें: शेयर मार्केट में निवेशकों के 20 लाख करोड़ डूबे
निजी संगठनों ने नवाजा किंतु सरकारी स्तर पर सन्नाटा
आन्या वर्मा के पिता अजीत वर्मा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और पिछले पांच वर्षों से बेंगलुरु में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘कर्नाटक तीरंदाजी संघ’ और ‘कर्नाटक ओलंपिक संघ’ ने आन्या को 20,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि और लगभग 80,000 रुपये मूल्य के तीरंदाजी उपकरण प्रदान किए हैं। यह तथ्य उल्लेखनीय है कि कर्नाटक राज्य के तीरंदाजी इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी बालिका ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता हो। बावजूद इसके अब तक न सरकार और न ही खेल मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है।

यह भी पढें: ‘मिशन शक्ति’ अभियान गोंडा में पकड़ रहा रफ्तार
गांव से निकली दो नन्हीं प्रतिभाएं
उल्लेखनीय है कि उसी ग्राम पंचायत के निवासी 12 वर्षीय रोविन वर्मा भी खेल जगत में नाम कमा रहे हैं। उन्हें ‘नन्हे क्रिकेटर’ के नाम से जाना जाता है। वे गोंडा क्रिकेट संघ की ओर से अंडर-16 और अंडर-19 श्रेणी में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एक ही गांव से दो बाल खिलाड़ियों आन्या वर्मा और रोविन वर्मा की यह प्रतिभा निश्चित ही क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
बेटियों को प्रोत्साहन की दरकार
इस उपलब्धि के बाद यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि इतनी बड़ी उपलब्धि के बावजूद भी नन्हीं खिलाड़ी को क्यों कोई सरकारी सम्मान या संज्ञान नहीं मिला? जब ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘मिशन शक्ति’ जैसे अभियानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, तो ऐसी बाल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए क्या सिर्फ निजी संस्थानों पर निर्भर रहना होगा? आन्या वर्मा आज एक प्रतीक बन चुकी है उस प्रतिभा का, जिसे यदि सही मंच, संसाधन और पहचान मिले, तो वह भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर गौरव दिला सकती है। जरूरत है केवल सरकारी दृष्टि और नीति की, जो इन नन्ही चिंगारियों को मशाल में बदल सके।

यह भी पढें: पुलिस इंस्पेक्टर ने गोली मारकर किया सुसाइड
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।