अंबेडकर जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी
14 अप्रैल से शुरू होंगे 15 दिवसीय अंबेडकर जयंती समारोह
जिला मुख्यालय से गांव-गांव तक विविध आयोजन की तैयारी में प्रशासन
संवाददाता
गोंडा। अंबेडकर जयंती के अवसर पर गोंडा जिले में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक अंबेडकर जयंती पर 15 दिवसीय भव्य आयोजनों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार यह आयोजन सामाजिक समरसता, संविधान जागरूकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जनचेतना जगाने के उद्देश्य से मनाया जाएगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और सभी विभागों को जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं।
अंबेडकर जयंती पर होगा मुख्य कार्यक्रम
अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में प्रातः 11 बजे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और संगोष्ठी के आयोजन की योजना बनाई गई है। इस संगोष्ठी में जिला स्तरीय सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान समन्वयक, जिला सूचना अधिकारी एवं सहायक पर्यटन अधिकारी को सौंपी गई है।
ग्राम पंचायतों में प्रभात फेरी और जागरूकता अभियान
गोंडा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ’हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ टैगलाइन के साथ प्रभात फेरियाँ निकाली जाएंगी। यह प्रभात फेरियाँ एससी/एसटी बाहुल्य क्षेत्रों के अमृत सरोवर स्थलों या बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पण के साथ सम्पन्न होंगी। इसके अतिरिक्त वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, संगोष्ठियाँ और सेमिनार भी कराए जाएंगे, जिनमें स्थानीय छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

स्कूल, कॉलेजों में होंगी संविधान आधारित गतिविधियां
14 से 28 अप्रैल तक जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में संविधान के मूल तत्वों जैसे मौलिक अधिकार, कर्तव्य, नीति निदेशक तत्व, संविधान निर्माण प्रक्रिया और नवीन संशोधनों पर आधारित क्विज, वाद-विवाद, सेमिनार और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके ज़रिए सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई जाएगी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होंगे सम्मानित
इस आयोजन के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान को चिन्हित करते हुए संबंधित ग्रामों में विशेष गोष्ठियाँ आयोजित की जाएंगी।
डीएम ने कार्यक्रमों के संचालन के लिए दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने विभागों में जिम्मेदारी से कार्यक्रमों का संचालन सुनिश्चित करें। जिला एवं ग्राम स्तर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। किसी स्तर पर लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अंबेडकर जयंती समारोह समिति की रैली की योजना
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा 14 अप्रैल की सुबह 9 बजे जय नारायण चौराहा से एक भव्य रैली निकाले जाने की योजना है। यह रैली एलबीएस कॉलेज होते हुए अंबेडकर चौराहे स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुंचेगी, जहाँ माल्यार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात जिला पंचायत कार्यालय के सामने टीन शेड में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता होंगे शामिल
इस संगोष्ठी में समारोह समिति के संरक्षक जय राम सुमन, हरिश्चंद्र गौतम, खुशीराम मौर्य, डॉ. श्रीचंद, राम गुलाम चौधरी, उपाध्यक्ष रामशरण गौतम, घनश्याम मौर्य, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार गौतम, कमलेश कुमार देव, अरुण कुमार कनौजिया, राजकिशोर मौर्य और आरके राव समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग शामिल होने वाले हैं।

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com