शाहजहांपुर: पुलिस कर्मियों ने कैंसर ग्रसित दरोगा के इलाज को वेतन से दिए तीन लाख रुपये
शाहजहांपुर (हि.स.)। कैंसर से जूझ रहे दरोगा के उपचार के लिए जलालाबाद कोतवाली पर तैनात पुलिस कर्मियों ने वेतन से करीब तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को दी है।
थाना जलालाबाद पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार दीक्षित पिछले काफी समय से कैंसर रोग से पीड़ित है। उनका मेरठ के निजी अस्पताल से इलाज चल रहा था। चिकित्सक द्वारा पूर्व में ऑपरेशन किया गया। लेकिन, ऑपरेशन होने के पश्चात पुनः कैंसर विकसित हो गया। उपनिरिक्षक का दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में इलाज होना था। लेकिन, बीमारी के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खस्ताहाल हो चुकी। इसके कारण दरोगा का उपचार नहीं हो पा रहा था। पीड़ित उपनिरिक्षक ने अपनी व्यथा पुलिस अधीक्षक एस आनंद को बताई।
पुलिस अधीक्षक की पहल से थाना जलालाबाद के समस्त पुलिस कर्मियों ने अपने वेतन से तीन लाख रुपये एकत्रित किये। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक द्वारा आर्थिक सहायता राशि उपनिरीक्षक संजय कुमार देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।