13 1

शादी से पहले ही दुल्हन ने रची खौफनाक साजिश

शादी से बचने के लिए रची मंगेतर की हत्या की साजिश

राज्य डेस्क

मुंबई। भारत में शादी को पवित्र बंधन माना जाता है, लेकिन जब यही रिश्ता साजिश और हत्या तक पहुंच जाए, तो समाज सन्न रह जाता है। महाराष्ट्र के ठाणे में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने शादी से बचने के लिए अपने मंगेतर की हत्या की साजिश रच डाली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठाणे के अहिल्या नगर की रहने वाली मयूरी सुनील डांगड़े की शादी कर्जत तालुका के माही जलगांव निवासी सागर जयसिंह कदम से तय हुई थी। दोनों परिवारों ने धूमधाम से सगाई कर दी थी और शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। मयूरी और सागर ने एक शानदार प्री-वेडिंग शूट भी कराया था। सबकुछ एक परियों की कहानी जैसा लग रहा था, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग थी।
शादी से बचने के लिए रची हत्या की साजिश
जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, मयूरी का सागर के प्रति झुकाव खत्म होने लगा। वह इस रिश्ते को तोड़ना चाहती थी, लेकिन बिना बदनामी के इससे बाहर निकलने का उसे कोई तरीका नहीं सूझा। इसी वजह से उसने अपने मंगेतर को ही रास्ते से हटाने की खतरनाक साजिश रच डाली। मयूरी ने अपने साथी संदीप गावड़े की मदद से 1.50 लाख रुपये में एक हिटमैन हायर किया और कुछ अन्य लोगों को भी इस योजना में शामिल कर लिया। साजिश के तहत, 27 फरवरी को जब सागर अपनी होटल की नौकरी से लौट रहा था, तब हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। बेरहमी से पिटाई करने के बाद, हमलावर उसे मरा समझकर फरार हो गए। सागर गंभीर रूप से घायल था, लेकिन किसी तरह उसने पुलिस को सूचना दे दी। मामले की जांच शुरू हुई, और पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आदित्य शंकर डांगड़े और एक अन्य आरोपी ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि यह सब मयूरी डांगड़े के इशारे पर हुआ था। उसने ही अपने मंगेतर की हत्या की सुपारी दी थी और इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया था। फिलहाल, पुलिस ने इस साजिश में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले की मास्टरमाइंड मयूरी डांगड़े अब भी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढें : बिजली चोरी और बकाया बसूली पर होगी सख्ती

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!