शनिवार को एडीएम सहित 109 नए कोरोना मरीज मिले, दो की मौत
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 109 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। गोरखपुर में कोरोना की वजह से अब तक कुल 37 मौतें हो चुकी हैं। जिले में इस वक्त 758 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। जबकि अब तक मिले संक्रमितों की कुल संख्या 1539 हो चुकी है। सीएमओ डा.श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की। अब तक 744 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पातालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। गोरखपुर में तैनात एक एडीएम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके ऑफिस में हड़कम्प मच गया। एडीएम ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। उनके साथ तैनात स्टेनो, ड्राइवर, अर्दली और पेशकार समेत उनसे रोज मिलने वाले कर्मचारियों की रविवार को कोरोना जांच होगी। एडीएम शुक्रवार को एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया में भी शामिल हुए थे।