Sunday, December 14, 2025
Homeराष्ट्रीयभूकंप से हिले तीन राज्य

भूकंप से हिले तीन राज्य

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। देश में बुधवार सुबह राजस्थान, मेघालय और लेह-लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से यहां के लोग दहशत में हैं। राजस्थान के बीकानेर में भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। वहीं, मेघालय और लेह-लद्दाख में तीव्रता क्रमश 4.1 और 3.6 दर्ज की गई है। हालांकि तीनों ही इलाकों में भूंकप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन धरती हिलने से लोग डरे हुए जरूर हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह पांच बजकर 24 मिनट पर राजस्थान के बीकानेर में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता यहां ज्यादा थी लेकिन यह काफी सुबह आया इसलिए ज्यादातर लोग सोए हुए थे जिस वजह से उन्हें पता नहीं चल सका। वहीं, कई लोग दहशत के कारण घरों से बाहर निकल आए। मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में रात दो बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 बताई जा रही है। हालांकि इलाके में किसी तरह के जानामल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, आज तड़के चार बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता 3.6 थी लेकिन ज्यादातर लोग सुबह में सो रहे थे, जिस वजह से उन्हें इसका पता नहीं चला। वहीं, कई लोग दहशत के कारण घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढें : दुहरी त्रासदी थी इंदिरा गांधी की!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular