बिजनौर के मोहम्मद असलम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
-तिहाड़ जेल दिल्ली में कैदियों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं असलम
बिजनौर(एजेंसी)। दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों को मुख्यधारा से जोड़ने पर बिजनौर निवासी हेड वार्डन को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने से उनके परिवार समेत पूरे जिले में खुशी की लहर है।बिजनौर में मोईन के चौराहा निवासी मोहम्मद असलम दिल्ली की तिहाड़ जेल में हेड वार्डन हैं। स्वतंत्रता दिवस पर जेल में कैदियों को व्यावासायिक प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा से जोड़ने पर राजधानी के छह जेलकर्मियों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनमें मोहम्मद असलम भी शामिल हैं। मोहम्मद असलम ने दिल्ली में सम्मानित होकर जनपद का नाम रोशन किया है। यह पुरस्कार विशिष्ट कार्यों के लिए बीस वर्ष की नौकरी के बाद दिया जाता है। उन्होंने जेल में स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा देने का काम किया है। उनके मोहल्लेवासी व्यापारी हाजी दानिश व भाई राजू बताते हैं कि मोहम्मद असलम में पहले से ही सेवाभाव है, इसलिए उन्होनें पुलिस नौकरी को चुना था ताकि नौकरी के साथ-साथ देश सेवा व मानव सेवा दोनों कर सकें।