बागपत शराबकांड को सदन में उठायेगी कांग्रेस : अजय लल्लू
बागपत। जनपद में बीते दिनों हुए जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गयी थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार को पीड़ित परिवार मिलने के लिए गांव पहुंचे।
उन्होंने घटना की निंदा की है और कहा कि इस ममाले को कांग्रेस पार्टी सदन में उठाने जा रही है। साथ ही कृषि अध्यादेश को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा ये किसानों के लिए काला कानून है और इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही और जल्द यूपी कांग्रेस सड़कों पर भी आंदोलन करेगी।
क्यों नहीं हुई डीएम एसपी पर कार्रवाई ?
थाना चांदीनगर क्षेत्र के चमरावल गांव में बीते दिनों शराब पीने से छह लोगों की मौत पर कांग्रेस यूपी प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार सफेद पोशों को बचाने का काम कर रही है। शराब से मौते हो रही है और अभी तक डीएम और एसपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने लापरवाह अफसर पर कार्रवाई की मांग योगी सरकार से की है।