Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरनगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित...

नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की

*रोहित कुमार गुप्ता **

उतरौला बलरामपुर* । आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के वार्ड नंबर 2 की सभासद सरस्वती देवी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आइजीआरएस कर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री से शिकायत कर कहा है कि मोहल्ला सुभाष नगर वार्ड के 2 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से एक सौचालय निर्माण कराया गया है। आरोप लगाया है कि शौचालय निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक व गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य कराया गया है। इस सौचालय में पीले ईंटें का प्रयोग किया गया। पालिका की मिली भगत से ठेकेदार निर्माण कार्य का भुगतान करा कर आपस में सरकारी धन का बंदर बाँट करना चाहते हैं। कहा कि सबसे चिन्ता का विषय ये है कि शौचालय मात्र शोपीस साबित हो रहा है। इस शौचालय में पानी के लिए न तो नल की बोरिंग कराई गई है और न ही उसमें मोटर पम्प लगाया गया है। शौच के लिए पानी का कहीं से कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी महोदय व ठेकेदार से कई बार मौखिक रूप से शिकायत भी की गई है लेकिन उनके तानाशाही रवैया के आगे वार्ड के सभासद की कोई बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार का भुगतान रोककर इस प्रकरण की मंडल अथवा जिले अस्तर के अधिकारियों से जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक है।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शौचालय निर्माण के एस्टीमेट में पानी के लिए बोरिंग, मोटर पंप व टोटी (नल) शामिल नहीं था इसके लिए अलग से धन आवंटित कर शीघ्र पानी की व्यवस्था कराई जाएगी।

नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की
RELATED ARTICLES

Most Popular