अवैध शराब पर नियंत्रण को लेकर चला अभियान

रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर । गुरुवार दिनांक – 02/05/2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद बलरामपुर में स्वतंत्र,निष्पक्ष,सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से  चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व थाना रेहरा बाजार के अंतर्गत गांव रघुनाथपुर और ग्वालियर ग्रंट में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अलंकार सिंह ,आबकारी सिपाही अंकित भटनागर,सोनू कुमार, अभिमन्यु सिंह तथा थाना प्रभारी रेहरा बाजार ओ.पी.सिंह चौहान मय पुलिस स्टाफ की संयुक्त टीम ने प्रातः 4 बजे के आस-पास गांव में दबिश दी| दबिश के दौरान 71 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 100 kg लहन मौके पर नष्ट किया गया।आबकारी अधिनियम की धारा 60(1),60(2) के तहत दो अभियोग पंजीकृत करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र उतरौला में बीते माह अप्रैल मे कुल 253 छापे मारे गए है,जिसमे कुल 33 अभियोग पंजीकृत कराते हुए 544 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।माह मई के दो दिनों में अभी तक कुल 18 छापे मारे गए है,जिसमे 3 अभियोग पंजीकृत करते हुए 89 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।चुनाव के दृष्टिगत आगे भी अभियान निरंतर जारी रहेगा और प्रभारी प्रवर्तन कार्य किया जाता रहेगा।

error: Content is protected !!