Gonda : स्कूल चलो अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली
जन जागरूकता रैली से शिक्षा के प्रति आती है जागृति-सुबराती
बृजेश सिंह
गोंडा। जिले के कटरा बाजार विकास खंड मुख्यालय पर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार को ’स्कूल चलो अभियान’ के तहत छात्रों और शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुजीबुल हसन सुबराती एवं खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सुबराती ने कहा, “हर बच्चे का स्कूल में नामांकन जरूरी है। यदि एक भी बच्चा छूट गया, तो हमारा अभियान अधूरा रह जाएगा।” उन्होंने कहा कि जन जागरूकता रैली से आम जनमानस के अंदर शिक्षा के प्रति जागृति आती है।
यह भी पढें: कभी भारत के कब्जे में रहा रहस्यमय द्वीप Katchatheevu island, अब श्रीलंका के पास
अभिलेखों का ठीक से कर लें परीक्षण-बीईओ
खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय ने जागरूकता रैली को शुरू करने से पूर्व सम्बोधन में शिक्षकों से कहा कि नामांकन से पहले सभी अभिलेखों की ठीक से जांच कर लें और छात्रों की जन्म तिथि को आधार कार्ड से मिलान करना सुनिश्चित करें। जागरूकता रैली में छात्र ‘भारत माता की जय’, ‘सब पढ़ें, सब बढ़ें’ जैसे नारे लगाते हुए हाथों में स्लोगन लिखे बैनर लिए चल रहे थे। जागरूकता रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक माया देवी के साथ रवि तिवारी, अरुण सिंह, शेख सऊद, साकेत मिश्र और राकेश त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सोनिया, अर्चना, इंद्रजीत दूबे, अजहर आलम, नीलम, राम सुहावन गोस्वामी और अनीता समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढें: दिव्या भारती की असमय मौत से हिल गया था बॉलीवुड
भैंसहा में भी आयोजित हुई जागरूकता रैली
इस प्रकार कटरा बाजार के भैंसहा स्थित संविलयन विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना था। छात्रों ने रैली के दौरान शिक्षा से जुड़े विभिन्न नारे लगाए। इनमें ’पापा सुन लो बात हमारी, पढ़ने की है उमर हमारी’ जैसे प्रेरक नारे शामिल थे। बच्चों ने रैली के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा किस प्रकार एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने में मददगार साबित हो सकती है।

यह भी पढें: जीपी मिश्रा का असमय जाना: एक अविस्मरणीय व्यक्तित्व के क्रूर अंत पर भावुक श्रद्धांजलि
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com