एसपी ने ट्रक चालक से अवैध वसूली के शक में सिपाही को किया लाइन हाजिर
बागपत। जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र के यूपी-हरियाणा बॉर्डर की निवाड़ा चौकी पर ट्रक चालक से सिपाही के रुपये लेने का एक दिन पहले वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की जांच के बाद एसपी अजय कुमार सिंह ने रविवार को अवैध वसूली के शक में सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक सिपाही के ट्रक चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में निवाड़ा चौकी का एक सिपाही ट्रक चालक से अवैध वसूली करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 51 सेकेंड की है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी अजय कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए सीओ ओमपाल सिंह से जांच कराई। जांच के बाद वीडियो सही पाया गया और सिपाही अनुज कुमार को आज लाइन हाजिर कर दिया गया।