उप्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, दिवंगत सदस्यों को दी जा रही श्रद्धांजलि
-गालवान घाटी के शहीदों और दिवंगत कोराना योद्धाओं को भी नमन किया जा रहा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र आज पूर्वाह्न 11 बजे प्रारम्भ हो गया। पहले दिन सदन के वर्तमान और पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस दौरान गालवान घाटी के शहीद जवानों और कोरोना योद्धाओं को भी श्रद्धांजलि दी जा रही है।
सदन की कार्यवाही वन्दे मातरम से शुरु हुई। इसके बाद नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत नेताओं एवं अन्य को श्रद्धांजलि दी। फिर अन्य दलीय नेताओं की तरफ से श्रद्धांजलि दी जा रही है।
सत्र प्रारम्भ होने से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।