Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 24 से 48...

उत्तरप्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 24 से 48 घंटे में मानसून आने के आसार

लखनऊ । उत्तरप्रदेश में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। राजय के रुहेलखंड, तराई के इलाके और लखनऊ में 24 से 48 घंटे में मानसून आने के आसार हैं। राज्य के लगभग दर्ज़न भर जिलों में तेज बारिश शुरू भी हो गई। इनमें लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, सहारनपुर, शामली, बागपत, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या और सुल्तानपुर जिले शामिल हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में हवा के तेज झोंके साथ तेज बारिश की संभावना जाहिर की है। साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बारिश के दौरान होने वाले नुकसान के प्रति आगाह भी किया गया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, गोंडा, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, मैनपुरी, बदायूं, कासगंज और एटा में भी दिन चढ़ने के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की बारिश की संभावना है। मौसम में बदलाव तो पूर्वांचल के भी कुछ जिलों में देखने को मिल रहा है। रोजाना की तरह तेज धूप की जगह हल्के बादलों का जमावड़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular