आप पार्टी नेता संजय सिंह पर दर्ज हुई एफआईआर
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है।
थाना प्रभारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने रविवार को यह बताया कि एफआईआर महानगर के अधिवक्ता अविनाश त्रिपाठी की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया है। संजय पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आपत्तिजनक टिप्पणी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। संजय सिंह पर यह पहला मुकदमा नहीं है इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने के मामले में लखीमपुर जिले के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।