आगरा : पत्नी से प्रेम प्रसंग के शक में दोस्त को गोली मारकर की थी हत्या, गिरफ्तार
आगरा (हि.स.)। शमशाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर में दो दिन पहले हुई 22 वर्षीय युवक सोनवीर की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। सोनवीर का हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दोस्त ने ही की थी। पत्नी से प्रेम प्रसंग के शक में सोनवीर को नशे की हालत में दोस्त ने गोली मारी थी। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक देहात (ग्रामीण) के. वेंकट ने रविवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि शमशाबाद के रेलवे स्टेशन के रेलवे क्वार्टर में शुक्रवार को फिरोजाबाद के सलेमपुर निवासी सोनवीर का शव मिला। मृतक के पिता निरपति ने सोनवीर के दोस्त उपेंद्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपेंद्र की तलाश शुरू कर दी और उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में उपेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले सोनवीर को पत्नी की और इशारा करते देखा था, तभी से पत्नी और सोनवीर के बीच उपेंद्र को प्रेम प्रसंग होने का शक हो गया। इसी के चलते सोनवीर को मारने की योजना बना ली। इसके तहत सोनवीर को घर से बुलाकर पत्नी को मामा के घर छोड़ने की कह कर अपने साथ ले गया। पत्नी को उसके मामा के पास छोड़कर सोनवीर को मोटर साइकिल पर शमशाबाद की ओर ले आया। रास्ते में एक शराब की बोतल ली और उसे पीकर शमशाबाद में परिचित सुरेंद्र के पास रेलवे क्वार्टर पर पहुंचा। वहां नशे की हालत में सोनवीर चारपाई पर लेट गया, तभी उपेंद्र ने उसे गोली मार दी और वहां से भाग निकला। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है।