आकाश हत्याकांड: आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

बागपत (हि. स.)। जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के लुहारी गांव के आकाश हत्याकांड के पांच आरोपितों पर पुलिस ने शनिवार को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस आरोपिताें की तलाश में यमुना खादर में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं लग रहा है। पुलिस ने चौथे दिन भी आरोपितों की तलाश में दबिश दी, लेकिन एक भी आरोपित पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। उधर, पांचवां आरोपित कौन है? इसका भी पता उस समय ही चलेगा जब नामजद में से एक भी आरोपित पुलिस पकड़ में ला जाएगा। लुहारी गांव में 30 सितम्बर की देर शाम कब्रिस्तान के पास कुश्ती के राज्य स्तरीय खिलाड़ी आकाश और उसके दोस्त भरत को पांच युवकों ने किसी विवाद में समझौता करने के लिए बुलाया था, लेकिन वहां समझौता होने के बजाए विवाद बढ़ गया, जिसके बाद पांचों युवकों ने आकाश और भरत पर तमंचों से फायरिंग कर दी, जिसमें आकाश की मौत हो गई थी जबकि भरत को अस्पताल में भर्ती कराया था। आकाश के चाचा सर्वेश ने अतुल और विशाल निवासी लुहारी, सुमित व अक्षय निवासी खेड़ा हटाना व एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस यमुना खादर के गांव और जंगल में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में लुहारी, खेड़ा हटाना, ढिकाना, जौनमाना आदि गांवों में दबिश दी, लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आ सके। 
 

error: Content is protected !!