Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहम धर्म के नाम पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर देंगे -अमित शाह

हम धर्म के नाम पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर देंगे -अमित शाह

सिद्धार्थनगर ( हि. स)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों का आरक्षण सुरक्षित करते हैं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव वोट बैंक की राजनीति में अंधे हो गए हैं। हम धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर देंगे।इसको एसटीएससी और ओबीसी को देंगे ।

बेसिक शिक्षा कार्यालय के प्रांगण में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए ढेर सारे काम किये हैं। उन्होंने चार करोड़ गरीबों को आवास देने का काम किया।चौदह करोड़ गरीबों के घर में जलजीवन मिशन योजना चलाकर हर घर तक नल से जल पहुंचाया। इसके साथ ही दस करोड़ लोगों के घर में एलपीजी का गैस सिलेंडर भेजा। देश के अस्सी करोड़ गरीबों तक पांच किलो मुफ्त अनाज भेजा।सात करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का पांच लाख का फायदा दिया।एक करोड़ लखपति दीदी बन गई हैं।तीन करोड़ और बनाने हैं। ग्यारह करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि में छह हजार रुपये दिया। बारह करोड़ शौचालय बनाया गया है।पांच चरण के चुनाव ने देश में तीसरी बार मोदी सरकार की जीत पक्की कर दी है।

विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भाजपा को वोट दें।हमारा भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।जो आतंकपरस्त देश हमें आंख दिखाता और धमकियां देता था।आज उसकी हैसियत वैसी हो गई है।न घर का न घाट का। सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं।सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर बेकार का बना है।कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ही पलटना चाहते हैं।सपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी की सरकार ने यूपी को केवल बदनामी ही दी है।इनके कार्यकाल में बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था।लोग जमीन खरीदने से डरते थे।कोई न कोई माफिया लोगों की जमीन कब्जा कर लेता था।गृह मंत्री ने जगदम्बिका पाल को जिताने की अपील की।

डॉ. बलराम/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular