सुपर हिट फिल्म को पीछे छोड़ने जा रही ‘छावा’
बॉक्स ऑफिस का गणित बदला, सबसे बड़ी हिंदी फिल्म निशाने पर
मनोरंजन डेस्क
मुंबई। साल 2025 की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ’छावा’ का दबदबा कायम है। 14 फरवरी को रिलीज हुई लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म ने एक महीने बाद भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए रखी है। ’छत्रपति संभाजी महाराज’ की कहानी पर बनी इस फिल्म ने कई फिल्मों के सिंगल डे, लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और वर्ल्डवाइड कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब ’छावा’ का अगला लक्ष्य हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्मों में से एक ’स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ना है। फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है और यह जल्द ही एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर सकती है।
यह भी पढें : 9000 दमकल कर्मी, 130 हेलीकॉप्टर, नहीं बुझा पा रहे आग
40वें दिन भी ’छावा’ की शानदार कमाई
आमतौर पर किसी फिल्म की कमाई रिलीज के बाद धीरे-धीरे कम होने लगती है, लेकिन ’छावा’ के साथ ऐसा नहीं हुआ। पहले दर्शकों में छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को जानने की उत्सुकता थी, और अब फिल्म से जुड़े विवादों ने इसके क्रेज को और बढ़ा दिया है। इसी वजह से 40वें दिन भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई दर्ज की। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और आशुतोष राणा स्टारर इस फिल्म ने 40वें दिन हिंदी में 1.32 करोड़ और तेलुगु में 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन 586.17 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह भी पढें : परिषदीय विद्यालयों को लेकर CM का बड़ा फरमान
’स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर ’छावा’
भारत में ’छावा’ की कमाई लगातार मजबूत बनी हुई है, वहीं वर्ल्डवाइड भी इसका जलवा बरकरार है। फिल्म सुल्तान, पीके, गदर 2, संजू, पद्मावत और टाइगर जिंदा है जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। अब इसका अगला टारगेट 2024 की सबसे बड़ी हिट ’स्त्री 2’ है। भारत में ’स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ’छावा’ को सिर्फ 40.85 करोड़ की जरूरत है। वर्ल्डवाइड, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म को पछाड़ने के लिए ’छावा’ को 87.08 करोड़ और कमाने होंगे। फिलहाल, ’छावा’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 787.5 करोड़ तक पहुंच चुका है और जल्द ही यह एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
यह भी पढें : जल्द ही बड़ा फैसला लेने जा रही दिल्ली सरकार
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310