सरयू रजवाहा में अचानक पानी भर जाने से किसानों में भय व्याप्त

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला(बलरामपुर) सरयू नहर खण्ड 4 का सरयू रजवाहा में अचानक पानी भर जाने से किसानों में भय व्याप्त है। जब किसानों की फ़सल सिंचाई, हो चुकी यूरिया का टॉप ड्रेसिंग किया जा चुका फ़सल लहलहा रही हैं तब सरयू नहर खण्ड 4 के उतरौला रजवाहा में अचानक पानी भर जाने से किसानों के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
बताते चलें कि इस नहर को आज तक पूर्ण नहीं किया गया है कही पटरी है कही है ही नहीं जिससे असमय पानी आने से किसानों की फ़सलें कई बार बर्बाद हो गई है। जब आवश्यकता होती है तो पानी ही नहीं रहता। बभनी बुर्जुग, तिलखी बढ़या, हरकिशन, बढ़नी, परसौना समेत दर्जनों गांवों के किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।
किसान राधे श्याम यादव, राम नरेश, चिंदुन निषाद गोपाल चौधरी, देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह से ही हम लोग अपने खेतो के मेढ को ऊंचा करने में लगे हुए है फिर भी पानी गेहूं में भर रहा है। ग्रामीणों ने सासन प्रशासन से अविलंब पानी बंद करवाने और पटरी सही करवाने की मांग की है।

error: Content is protected !!