संसद में इस विपक्षी दल ने दिया BJP का साथ!
आप सांसद ने ‘इलाहाबाद’ नाम पर जताया ऐतराज
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद ने सोमवार को राज्यसभा में ‘इलाहाबाद’ नाम पर एतराज जताया। पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट और इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नाम बदले जाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि शहर का नाम तो प्रयागराज हो गया है, लेकिन कोर्ट और यूनिवर्सिटी के नाम में अभी भी इलाहाबाद है। राज्यसभा में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ, इंडियन पीनल कोड को भारतीय न्याय संहिता और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने को एक ऐतिहासिक कदम बताया। बताते चलें कि नामों में यह बदलाव केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किए गए हैं। अशोक कुमार मित्तल, एक भारतीय व्यवसायी हैं जो अब राजनीतिज्ञ बन गए हैं। वे भारत के उच्च सदन यानि राज्य सभा के सदस्य हैं। मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक और कुलाधिपति भी हैं । मित्तल 2022 के पंजाब चुनाव के बाद सक्रिय राजनीति में शामिल हुए, जब उन्हें आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए नामित किया।
यह भी पढें : इस राज्य ने दोगुना कर दिया ओबीसी आरक्षण
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com