IMG 20240917 WA0443

विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई

गोंडा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (पी.डी.यू. आई.टी.आई. )सिविल लाइन, विष्णुपुरी कॉलोनी में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सबसे पहले सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके बाद हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने श्रद्धापूर्वक आहुति दी।
हवन कार्यक्रम के बाद छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया, इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक हरीश गुप्ता ने बताया भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार के रूप में जाना जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार हर साल कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा पूजा का पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि उपासना करने से आर्थिक व व्यवसायिक क्षेत्र में व्यक्ति को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। एवं शिक्षकों और छात्रों ने विश्वकर्मा जी की पूजा कर उनके प्रति आस्था व्यक्त की और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में रिंकू विश्वकर्मा ,श्याम सुंदर, गुड्डू, राम मनोहर, कृष्ण,रामबरन, आदर्श, शिवा, साक्षी, उत्कर्ष,राजकुमार, सारिका आदि लोग सम्मिलित हुए I

IMG 20240917 WA0444
error: Content is protected !!