गोंडा के फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया।
3 दिवसीय खेल उत्सव के अंतिम दिन 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोध सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी, डॉक्टर अल्का पांडे एससीपीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, गोंडा , प्रोफेसर रवींद्र कुमार प्राचार्य श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, चंद्रशेखर परियोजना निर्देशक, प्रोफेसर डॉ आर बी बघेल, डॉ शिवांगी राज, विद्यालय के अध्यक्ष श्री वीर विक्रम सिंह और अधीक्षिका श्रीमती मालती सिंह प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह एवं विद्यालय के सचिव श्रीमान क्रांति सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुई | कार्यक्रम का संचालन स्कूल की समन्वयिका श्रीमती सौम्या द्विवेदी ने किया जिसमें कक्षा 9 की छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई | मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल छात्रों के बीच दृढ़ता, नेतृत्व, अनुशासन और खेल भावना जैसे प्रमुख जीवन कौशल को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम है। खेल हमारे शैक्षिक दृष्टिकोण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज के कार्यक्रम में कक्षा चार के विद्यार्थियों के द्वारा योग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा अद्भुत,अविस्मरणीय, अकल्पनीय मानव श्रृंखला बनाने का प्रोग्राम किया गया, कक्षा 9 के बच्चों ने लाठी के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया और कक्षा 11 की विद्यार्थियों ने अपने अद्भुत नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया | तत्पश्चात कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में विभिन्न खेल का आयोजन किया गया जिसमें आज रस्साकशी ,कबड्डी,क्रिकेट , बैडमिंटन,शतरंज और कैरम का फाइनल मैच खेला गया l खेलों का अदभुत प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिनके द्वारा दर्शक दीर्घा में जोश भर दिया गया और तालियों के उन्माद के साथ सभी अभिभावकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी ज्योति चौरसिया एवं कार्यालय प्रभारी हर्षित सिंह, अकाउंटेंट राहुल पांडे, अध्यापक गण दिव्या सिंह, शगुन पांडे , सुषमा पांडे, होनेंग, श्वेता सिंह, मोनिका श्रीवास्तव, चांदनी द्विवेदी, संगीता शुक्ला, नज़रा नूर, शालिनी सिंह, निशी मिश्रा, राजन सिंह, सोनू शुक्ला, सूरज मिश्रा, अंजलि ओझा, नागेंद्र सिंह आलोक द्विवेदी,ज्ञानेंद्र सिंह, शुभम श्रीवास्तव, अनुराग त्रिपाठी, लिएनसांग कोइरेंग,अनस महबूब, महेंद्र नाथ मिश्रा, तथा विद्यालय के कर्मचारी गण पवन, जितेंद्र नंदकिशोर, राम सजन, शंकर, मनोज, चंदन, देवता, दूधनाथ, ननके, आशीष सिंह, राजकुमार, संतोष, सर्वर अली, वारिस, सीता देवी, आशा देवी, रुचि, शबाना, रामा देवी, सुमन आदि उपस्थित रहें। कर्मचारी गण उपस्थित रहे और सभी के प्रयासों द्वारा कार्यक्रम का तीसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के क्रीडा शिक्षक राजन सिंह, अनुराग त्रिपाठी की भूमिका सराहनीय रही।




📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।