वाराणसी : एमएलसी चुनाव में धांधली का आरोप लगा सपाई बैठे धरने पर
वाराणसी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद वाराणसी खंड के शिक्षक व स्नातक सीट के चुनाव में गुरूवार को हो रही मतगणना में धांधली का आरोप लगा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पहड़िया मंडी के पश्चिमी गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सूचना पाते ही फोर्स के साथ अफसर मौके पर पहुंच गये।
धरना प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने आरोप लगाया कि कई बैलेट बाक्स का सील टूटा है,बाक्स भी बदले गये है। जिला प्रशासन सत्ता बल के साथ है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिकायत करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। उधर,अफसर लगातार कार्यकर्ताओं को वहां से हटने के लिए समझा बुझा रहे थे। बवाल की आशंका देख बड़ी संख्या में फोर्स भी वहां पहुंच गई है। कार्यकर्ता दबाब देख लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे है। धरना में शामिल सयुस नेता किशन दीक्षित, लालू यादव ने आरोप लगाया कि मतगणना के पूर्व ही बैलेट बाक्स में धांधली की गई है।
एमएलसी चुनाव में पहड़िया स्थित मतगणना स्थल पर आठ बजे से डटी मतगणना टीम सुबह आठ बजे से बूथवार मतपेटियों से निकले मतों की बंडलिंग कर रही है। सुबह आठ बजे आरओ और प्रेक्षक की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खुलवाकर मतपेटियां बाहर निकाली गईं। इसके बाद मतपत्रों की बंडलिंग का काम शुरू हुआ। बंडलिंग के बाद शिक्षक एमएलसी के लिए 14 और स्नातक एमएलसी के लिए 14 टेबल पर गणना होगी। वाराणसी खंड के आठों जिले वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र से आए बैलेट बाक्स से निकले मतपत्रों की बंडलिंग का कार्य चल रहा है। शिक्षक एमएलसी की गणना शुरू हो गई है। आरओ और वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि देर शाम तक शिक्षक एमएलसी का परिणाम आ जायेगा।
आवश्यकता है
संवाददाताओं की तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com