Wednesday, July 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोस चुनाव : बसपा ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की

लोस चुनाव : बसपा ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने नौ और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें तीन ब्राहम्ण, तीन ओबीसी, दो मुस्लिम और एक एससी वर्ग के प्रत्याशी शामिल हैं।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने शुक्रवार को नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें आजमगढ़ से भीम राजभर को टिकट मिला है। वह यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व सांसद रहे बाल कृष्ण चौहान को घोसी से उतारा गया है। अधिवक्ता मोहम्म्द इरफान को एटा, राम किशोर अवस्थी को धौरहरा, सच्चिदानंद पाण्डेय को फैजाबाद, दयाशंकर मिश्रा को बस्ती से मैदान में उतारा है। इसी तरह बसपा ने जावेद सिमनानी को गोरखपुर से टिकट दिया है। सत्येन्द्र कुमार माैर्य को चंदौली और अधिवक्ता धनेश्वर गौतम राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

दीपक/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular