लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक घायल, तीन फरार

झांसी(हि.स.)। प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील व कोतवाली क्षेत्र मऊरानीपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक लुटेरे को गोली लग जाने से घायल हो गया। जबकि तीन अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले, जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। घायल लुटेरे के पास से चोरी के आभूषण नकदी व तमंचा बरामद हुआ है। एसपी ग्रामीण की मानें तो लुटेरे का एक लंबा आपराधिक इतिहास भी है।

मऊरानीपुर कस्बे में बीते 19/20 सितम्बर की रात एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसको लेकर पुलिस टीम अलर्ट मोड में थी। चोरों को पकड़ने की फिराक में पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बाजपेयी तालाब के पास कस्बे में हुई चोरी के सम्बंध लुटेरे एकत्रित हो रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल व उनकी टीम वाजपेई तालाब पर पहुंची। पुलिस की टीम को देखते ही वहां पर उपस्थित एक व्यक्ति भागने लगा। यह देख पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया। इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने सुरक्षा के चलते गोली का जवाब गोली से दिया। इस दौरान भागने वाले व्यक्ति के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और गिर पड़ा। पुलिस ने उसको इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया। वहां से उसको मेडिकल काॅलेज भेज दिया गया। इस बीच में जब पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कुछ रुपये, चोरी के सोने, चांदी के आभूषण व तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पूछताछ में घायल ने अपना नाम पंकज निवासी मऊरानीपुर बताया है। साथ में यह भी बताया गया कि उसके तीन अन्य साथी भी वहां उपस्थित थे जो पुलिस को देखकर मौके का लाभ उठाते हुए भाग निकले। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पंकज के खिलाफ लूट, चोरी, मर्डर के मुकदमे कायम हैं और यह लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहता है।

महेश/दिलीप

error: Content is protected !!