Vandey Bharat

लखनऊ से इन नए रूटों पर चलेंगी वंदे भारत

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। राजधानी से तीन और रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का खाका तैयार किया जा रहा है। जम्मू, जयपुर व भोपाल के लिए चलने वाली इन वंदे भारत ट्रेनों से रोजाना 3200 यात्रियों को आसान होगी। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहे हैं। एक ओर कानपुर रूट के गंगा पुल की मरम्मत 29 साल बाद की जा रही है। दूसरी ओर, गोरखपुर रूट पर काम चल रहा है। ट्रैक स्पीड बढ़ाई जा रही है। जहां ट्रेनें 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थीं, वहां स्पीड 130 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जम्मू तथा गोमती नगर स्टेशन से भोपाल एवं जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि गोमतीनगर से भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन के बाबत रेलवे बोर्ड के निर्देशों का इंतजार है। अगले तीन महीने के अंदर ये तीनों ही ट्रेनें पटरी पर उतर सकती हैं।

यह भी पढें : इस पूर्व CM के घर पहुंची CBI की टीम

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!