लखनऊ : शाइन सिटी के निदेशक की सम्पत्ति कुर्क
– राशिद पर रखा गया पांच लाख रुपये का इनाम
लखनऊ (हि.स.)। गोमतीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को साठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के आरोपी साइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम की सम्पत्ति कुर्क की है। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम है।
अपर पुलिस उपायुक्त गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम की डाली बाग स्थित संपत्ति को गोमतीनगर पुलिस ने कुर्क किया है। उसके खिलाफ सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं। राशिद नसीम कई सालों से फरार है। पहली बार वर्ष 2019 में उसे नेपाल से पकड़ा गया था। जमानत मिलने के बाद वह दुबई भाग गया और तब से फरार है। उसके खिलाफ ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) भी जांच कर रही है।
उनके मुताबिक, राशिद और उसके भाई आसिफ नसीम, दोनों मिलकर प्लॉट, मकान, हीरा, सोना और रुपये दोगुना करने का लालच देकर लोगों से साठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। दोनों प्रयागराज के करैली जीटीबी कॉलोनी के रहने वाले हैं। इन्होंने लखनऊ समेत देश के विभिन्न शहरों में बकायदा आफिस भी खोल रखा था।
ये दोनों शाइन सिटी समेत करीब 36 कंपनियों के निदेशक हैं। राशिद पर लखनऊ समेत अन्य जिलों के थानों में मिलाकर सैकड़ों मुकदमें है। कुछ मुकदमों में ईओडब्ल्यू जांच कर रही है। कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के मामलों में आसिफ नसीम समेत 58 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। राशिद की सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई ईओडब्ल्यू की ओर शुरू कर दी गई थी।
दीपक
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310