Monday, June 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ विवि की परीक्षाएं सोमवार से, यदि मास्क पहनकर नहीं आए परीक्षार्थी...

लखनऊ विवि की परीक्षाएं सोमवार से, यदि मास्क पहनकर नहीं आए परीक्षार्थी तो केन्द्र करेगा व्यवस्था

-कुलपति ने सभी कालेजों के प्राचार्यों के साथ की बैठक, दिये कई आवश्यक निर्देश
लखनऊ। सोमवार से शुरू होने वाली परीक्षाओं की तैयारी को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने परीक्षा नियंत्रक के साथ विभिन्न कालेजों के प्राचार्यों के साथ आनलाइन बैठक की। रविवार को दोपहर बाद हुई इस बैठक में कुलपति ने परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाइज कराने के साथ ही वहां पर मास्क की व्यवस्था भी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी मास्क पहनकर नहीं आया है तो उसे केन्द्र पर ही मास्क की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जानी चाहिए।
इस बैठक में सभी प्राचार्यों को कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए। उनसे ये कहा गया कि परीक्षा केंद्र को रेगुलर सैनिटाइज करवाएंगे, सभी परीक्षार्थी मास्क पहने होंगे, यदि कोई परीक्षार्थी मास्क न पहनें हो तो केंद्र पर मास्क की व्यवस्था रखें जिससे उसे तुरंत मास्क उपलब्ध करवाया जा सके। केंद्र के गेट पर सैनिटाइजर हो और समस्त परीक्षार्थियों के मध्य एक निश्चित दूरी हो। इसके साथ ही उन्हें ये भी निर्देश दिए गए कि सम्पूर्ण परीक्षा शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय और परीक्षा केंद्रों के सभी सी सी टी वी कैमरे कार्य कर रहे हों।
कल की प्रातः कालीन परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में कुल 121 परीक्षार्थी और 45 विभिन्न केंद्रों पर कुल 1827 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जबकि सायं कालीन परीक्षा में परिसर में कुल 168 परीक्षार्थी और 25 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 999 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular