Friday, November 14, 2025
Homeराष्ट्रीयराहुल गांधी पहुंचे आनंद विहार रेलवे स्टेशन, कुलियों से की मुलाकात

राहुल गांधी पहुंचे आनंद विहार रेलवे स्टेशन, कुलियों से की मुलाकात

नई दिल्ली(हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुली का काम करने वाले लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

कांग्रेस ने इस मुलाकात की फोटो एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि जननायक राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले। कांग्रेस ने कहा कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुलियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। उसके बाद आज राहुल उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी।

राहुल गांधी ने कुलियों से मुलाकात के दौरान बैग भी उठाया और इनके विचार और रोजमर्रा की परेशानियों को सुना और समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

आशुतोष

RELATED ARTICLES

Most Popular