IMG 20240824 WA0285 scaled

राष्ट्रीय स्पेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर ।
राष्ट्रीय स्पेस दिवस के अवसर पर कलाम फाउंडेशन द्वारा चलाये गए अभियान के तहत एच आर ए इंटर कॉलेज उतरौला में छात्र छात्राओं द्वारा ‘चंद्रयान-3 लांच’ प्रोजेक्ट तैयार किया गया। जिसमे इरम कक्षा 7 से फ़ातिमा कक्षा 8 की अर्पिता गुप्ता कक्षा, मैमुना सिद्दीकी, कायनात फातिमा, सिद्धान्त गुप्ता, कक्षा 6 की तौसीन बानो, हर्षिता कन्नौजिया आदि ने प्रतिभाग किया। बच्चों के बनाये गए मॉडल का निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के श्रीवास्तव एवं प्रबंधक अंसार अहमद खान द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी प्रशंसा की गई। एवं पुरुस्कार दिया गया। कलाम फाउंडेशन द्वारा सभी प्रतिभगियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

error: Content is protected !!