राज्यसभा चुनाव:सपा ने डॉ. रामगोपाल यादव को बनाया उम्मीदवार
लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम जारी करने के साथ ही समाजवादी पार्टी ने डॉ. रामगोपाल यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
सपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं। उनका कार्यकाल अगले महीने की 25 तारीख को समाप्त होने वाला है। पार्टी के एक अन्य राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव का भी कार्यकाल इसी तारीख पर समाप्त होगा। लेकिन, अपने विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से पार्टी एक ही उम्मीदवार को जिताने की स्थिति में है। इसलिए डॉ. रामगोपाल को पुन: उम्मीदवार बनाया गया है। उनका पहले से ही राज्यसभा में जाना तय माना जा रहा था।
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के दस सदस्यों का कार्यकाल 25 नवम्बर को समाप्त होने वाला है। इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। दस सीटों के लिए 09 नवम्बर को मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चुनाव को लेकर अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन की अन्तिम तारीख 27 अक्टूबर होगी तथा 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 02 नवम्बर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं और 09 नवम्बर को पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक मतदान का समय है। इसी दिन मतगणना की जाएगी। वहीं 11 नवम्बर से पहले निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश से भाजपा के नीरज शेखर, अरुण सिंह तथा केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव, डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव व रवि प्रकाश वर्मा, कांग्रेस के पीएल पुनिया व राज बब्बर तथा बहुजन समाज पार्टी के जावेद अली खान व राजा राम का कार्यकाल 25 नवम्बर को समाप्त हो रहा है।
संख्या बल के हिसाब से इन दस में से नौ सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों का राज्यसभा में जाना तय माना जा रहा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस अपने किसी सदस्य को जीत दिलाने की स्थिति में नहीं हैं।