Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवती का सगा भाई ही निकला हत्यारा, फोन पर बात करने से...

युवती का सगा भाई ही निकला हत्यारा, फोन पर बात करने से था नाराज

बलिया (हि. स.)। फोन पर बात करने से नाराज भाई ने अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया। पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

एक पखवाड़े पहले चितबड़ागांव अंतर्गत रामपुरचिट में एक युवती की घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने टीमें गठित की थी। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक अनितेश यादव पुत्र हरेन्द्र ने स्वीकार किया है कि वह अपनी बहन को फोन पर बात करने से बार-बार मना करता था लेकिन वह नहीं मानी। घटना वाली रात को उसे दोबारा समझाने गया। फिर वह नहीं मान रही थी, जिससे गुस्से में आकर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद वह अब बिहार भागने की फिराक में था। जिसे चितबड़ागांव थाना प्रभारी राम सजन नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रामपुर चिट मोड़ के पास से शनिवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि हत्या करने वाला युवक मृतका का सगा भाई है।

एन पंकज/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular