IMG 20240808 WA0111

मानवाधिकार महासंघ की बैठक में जिला पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

गोण्डा। मानवाधिकार महासंघ की बैठक नगर में आयोजित की गयी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एम असद खान जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शोएब अख्तर एवं सै रहमान वारसी. राजा अली के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष पद पर एडवोकेट शशांक शर्मा को नियुक्त किया गया वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मोहम्मद हकीम को. उपाध्यक्ष मोहम्मद सहबान एवं आसिर खान को नियुक्त किया गया
एम असद खान ने प्रदेश में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर चिन्ता जताई व शोषण के खिलाफ प्रदेश सरकार के दोहरी न्याय प्रणाली की कड़े शब्दों में निन्दा की और सभी पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने व समाज को जागरुक व संगठित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से मुहिम चलाने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शोएब अख्तर एवं सै रहमान वारसी युवाओं से संगठन के साथ खड़े होने की अपील की इस मौके पर संगठन लोग मौजूद रहे।
मानवाधिकार महासंघ एक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पंजीकृत संस्था है।मानवाधिकार महासंघ कि स्थापना व पंजीयन 2017 में हुआ
मानवाधिकार महासंघ भारत व विश्व में मानव अधिकारों को सुरक्षित व संरक्षित करने की दिशा में काम करते हुई आम जन मानस में आपसी भाईचारा,शान्ति प्रेम,सदभाव और आपसी सहयोग की भावना को स्थापित कर मानव जीवन को सक्षम व खुशलाल बनाने के लिये प्रयासरत है।संस्था देश में व्याप्त दुर्गुणों सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों/ विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी बाल विवाह,कन्या भ्रूण हत्या नशाखोरी दहेज प्रथा,नारी उत्पीड़न,बाल मजदूरी,शोषण इत्यादि पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है व आम जनता व शासन प्रशासन के सहयोग से इस दिशा में कड़े कदम उठा रहा है और नई-नई योजनाओं/परियोजनाओं पर काम कर रहा।मानवाधिकार महासंघ जन समस्याओं के समाधान हेतु जिम्मेदार अधिकारी/ विभागों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से जन समाधान कैंपो का आयोजन कर जनता और क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन में आपसी तालमेल स्थापित कर एक दूसरे के प्रति मित्रवत भाव जागृत कर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयासरत है।देश में खुशहाली और जन जागरण हेतु अतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के मानवाधिकारों के सार्वभौमिक घोषणा पत्रों का अनुसरण कर आम जनमानस को मानव अधिकारों के बारे में बताना व मानव अधिकारों को दिलाना व सुरक्षित करना और शिक्षा,सुरक्षा व स्वरोजगार के बारे में जागरूक करना व योजना/परियोजना बना कर इस दिशा में प्रयास करना गरीब भूंखे बेसहारा बीमार असहाय लोगों की हर संभव मदद सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य पर्यावरण को सुरक्षित करने इतिहासिक धार्मिक सांस्कृतिक धहरोहरों पर्यटल स्थलों को संरक्षित करने जीव जन्तु कल्याण,पशु पक्षी व गौ सेवा व स्वस्थ भारत स्वक्ष भारत,शिक्षित भारत विकसित भारत की दिशा में आवश्यक कार्य किये जाने के लिए प्रयासरत है

error: Content is protected !!