Wednesday, July 16, 2025
Homeखेलमलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने से चूकीं पीवी सिंधु, फाइनल में चीनी...

मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने से चूकीं पीवी सिंधु, फाइनल में चीनी खिलाड़ी ने हराया

कुआलालंपुर (मलेशिया) (हि.स.)। भारत की स्टार शटलर एवं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूक गईं। उन्हें रविवार को महिला एकल के फाइनल मैच में चीनी खिलाड़ी वांग झीयी से 21-16, 5-21 और 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

पीवी सिंधु ने फाइनल मैच में शुरुआत अच्छी की। उन्होंने पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधु लय बरकरार नहीं रख सकीं। चीनी खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे गेम को अपने 21-5 से अपने नाम किया। तीसरे और अंतिम गेम में भी झियी ने सिंधु को हराकर जीत हासिल की। इस तरह सिंधु चीनी खिलाड़ी से 21-16, 5-21 और 16-21 से हार गईं।

शनिवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 13-21, 21-16, 21-12 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

सिंधु ने एक साल से अधिक समय बाद अपने पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में जगह बनाई थी। उनकी आखिरी उपस्थिति अप्रैल में 2023 स्पेन मास्टर्स में थी, जहां उन्हें ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजंग ने हराया था।

वीरेन्द्र/सुनीत

RELATED ARTICLES

Most Popular