Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेश भारी बारिश से निपटने के लिए निकायों को सतर्क और सजग रहें...

 भारी बारिश से निपटने के लिए निकायों को सतर्क और सजग रहें : ए. के. शर्मा

लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने जानकीपुरम विस्तार में जल निकासी के बेहतर प्रबन्ध के लिए दो करोड़ रुपये का बजट देने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान की। इससे यहां के नाले की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की सड़क के नीचे जल निकासी के लिए पुलिया भी बनाई जाएगी।

मंत्री ए.के. शर्मा ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते सभी निकायों को सतर्क एवं सजग रहने के निर्देश दिये हैं। लोगों की समस्याओं का युद्धस्तर पर कार्य कर निदान करने को कहा। उन्होंने डीसीसीसी के अधिकारियों को भी इस दौरान सभी निकायों की माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिये तथा टोल फ्री नं0 1533 में आने वाली शिकायतों का त्वरित निदान करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिये कि बरसात में नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। कहीं पर भी कीचड़-गंदगी हो तो उसे शीघ्र साफ कराएं, जिससे कि लोगों को परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश से नागरिकों को कहीं पर भी जलभराव का सामना न करना पड़े। नाले व नालियों से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर न आये। लोगों के घरों में गन्दा पानी न घुसे। इसके लिए नाले-नालियों को चोक प्वाइंट को चेक करते रहें। नाले व नालियों की सफाई कराते रहें। नाले व नालियों में हुए अतिक्रमण से जलनिकासी में हो रही रुकावट को भी युद्धस्तर पर लगकर दूर कराएं।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा को विधायक डाॅ. नीरज बोरा, वार्ड 67 के पार्षद राघव राम तिवारी और क्षेत्र की जनता ने बताया कि यहां पर बाढ़ पम्पिंग स्टेशन बनने से इस क्षेत्र को बहुत फायदा हुआ और यहां की बीस हजार आबादी जो कि जलभराव से परेशान होती थी। आज उन्हें काफी राहत है। मंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में जो भी समस्याएं अभी भी दिख रही हों, उसके लिए शीघ्र ही प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करें। सहारा स्टेट टर्न क्षेत्र के लोगों ने मंत्री को धन्यवाद दिया कि यहां पर 22 वर्षों से जलभराव की समस्या थी। 05 किमी के क्षेत्र में जलभराव होता था। साढ़े सात हजार की आबादी को जलभराव से परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जो कि अब पूर्णतया राहत है।

उपेन्द्र/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular