Monday, November 17, 2025
Homeमंडललखनऊ मंडल भाजपा पार्षद के घर पर पथराव के बाद सुतली बम फेंका

 भाजपा पार्षद के घर पर पथराव के बाद सुतली बम फेंका

लखनऊ(हि.स.)। मड़ियाव थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह भाजपा पार्षद के घर पर बदमाशों ने पथराव किया है। घर में सुतली बम भी फेंके गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पार्षद से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र में रहने वाले रामूदास कनौजिया फैजुल्लागंज चतुर्थ से पार्षद हैं। उनके आवास पर कुछ बदमाशों ने पहले पथराव किया फिर सुतली बम फेंका। इससे परिवार और आसपास के लोग दहशत में आ गए। घर में छिपकर पार्षद ने अपने परिवार की जान बचाई। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर भाग निकले।

पार्षद रामूदास का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुई है वह परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। एक सप्ताह पहले भी उनके साथ मारपीट हो चुकी है। आशंका है कि उन्हीं लोगों ने आज उनके घर पर हमला बोला है। पुलिस मामले में पार्षद से तहरीर लेकर जांच में जुट गई है।

दीपक/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular