Monday, November 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबारिश से उतरौला नगर की जल निकासी व्यवस्था चरमराई,

बारिश से उतरौला नगर की जल निकासी व्यवस्था चरमराई,


संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला ( बलरामपुर) लगातार हो रही बारिश ने आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की जल निकासी व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया है। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में जलभराव की समस्या ने स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासतौर पर गौसिया मार्केट के पास दुकानों के सामने पानी भर जाने से व्यापारिक गतिविधियाँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
गौसिया मार्केट, जो उतरौला का एक व्यस्त व्यावसायिक केंद्र है, वहां पानी भरने से दुकानदारों का व्यापार ठप पड़ गया है। दुकानों के सामने पानी जमा होने के कारण ग्राहक बाजार में आने से कतराने लगे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस जलभराव से उनके सामान को नुकसान होने का भी खतरा है। दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा समय रहते जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जलभराव की यह समस्या कोई नई नहीं है। हर साल बारिश के मौसम में वे इसी समस्या का सामना करते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कई दुकानदारों ने अपने स्तर पर अस्थायी इंतजाम किए हैं, लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

ग्राहकों को भी बाजार में खरीदारी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरे होने के कारण बाजार में पैदल चलना मुश्किल हो गया है, जिससे लोगों को बाजार के दूसरे हिस्सों में जाने में परेशानी हो रही है। जलभराव के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के भी बढ़ने की आशंका है।

व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है ताकि भविष्य में उन्हें ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

RELATED ARTICLES

Most Popular