Saturday, November 15, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयबाइडन ने कहा-अमेरिका पूरी तरह यूक्रेन के साथ

बाइडन ने कहा-अमेरिका पूरी तरह यूक्रेन के साथ

वाशिंगटन (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि अमेरिका किसी भी कीमत पर यूक्रेन का समर्थन करने से पीछे नहीं हटेगा। राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी शटडाउन के संकट से उबरने के लिए अमेरिकी संसद में अल्पकालिक फंडिंग बिल पारित होने के कुछ देर बाद व्हाइट हाउस में रविवार को की। इस सारे घटनाक्रम पर मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में विस्तृत चर्चा की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन ने कहा कि वह यूक्रेनियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह हमारे समर्थन पर भरोसा कर सकते हैं। हम पीछे नहीं हटेंगे। बाइडन ने रिपब्लिकन से भी यूक्रेन के समर्थन के बारे में अपनी बात रखने का आह्वान किया है।

बाइडन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन में बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी से उम्मीद जताई है कि वह यूक्रेन के लिए समर्थन रखने की प्रतिबद्धता को बनाए रखेंगे। यूक्रेन इस समय आक्रमकता और क्रूरता के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है।

मुकुंद

RELATED ARTICLES

Most Popular