Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेश बदमाशों ने सराफा व्यवसायी से लाखों के नकदी व जेवरात लूटे

 बदमाशों ने सराफा व्यवसायी से लाखों के नकदी व जेवरात लूटे

बांदा (हि.स.)। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वे बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के बांसी गांव का है। नरैनी से बांदा आ रहे सराफा व्यवसायी को तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट लिया। इन बदमाशों ने पहले व्यापारी को स्टंप व बैट से बुरी तरह पीटा और लहूलुहान होने पर दो नकद व जेवरात से भरा बैग छीन ले गए।

भुक्तभोगी सराफा व्यापारी अनिल कुमार सेन पुत्र प्रेमचंद सेन निवासी नया गांव चित्रकूट सतना हालमुकाम मर्दाननाका अवस्थी भवन के पीछे बांदा, ऑर्डर सप्लाई करने के बाद मोटरसाइकिल से नरैनी से बांदा वापस आ रहा था। तभी गिरवा थाना क्षेत्र के बांसी गांव के पास तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसकी बाइक रोक ली। इनमें एक मुंह बांधे हुए था। उनमें से एक बदमाश ने तमंचा निकाला और दो लोगों ने क्रिकेट खेलने वाले स्टंप और बैट से मारना पीटना शुरू कर दिया। व्यापारी के हाथ से बैग न छोड़ने पर बदमाशों ने व्यापारी के सिर में लगा हेलमेट उतारा और फिर स्टंप से बुरी तरह से पीटना शुरू किया। इससे वह लहूलुहान हो गया और फिर बदमाशों ने बैग छीन लिया।

भुक्तभोगी ने बताया कि जब मै बुरी तरह घायल हो गया तब ही वे मेरा बैग छीन पाए। बैग में दो लाख नकद, 03 किलो चांदी के जेवरात व 40 ग्राम सोना था। इसके बाद बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए धमकी दी कि अगर तुम यहां से हिले तो गोली मार देंगे। फिर बाइक में सवार होकर भाग गए। उनके जाने के बाद मैंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ नरैनी और गिरवा थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। पुलिस ने व्यापारी से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और फिर उसे फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की शाम ऑर्डर सप्लाई करने के बाद व्यापारी नरैनी से बांदा आ रहा था। तभी रास्ते में तीन बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट की। बदमाश नकदी व जेवरात ले गए हैं। लूट के शिकार व्यापारी द्वारा तहरीर दी गई है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अनिल/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular