Thursday, July 10, 2025
Homeकानपुरपुलिस ने जब्त किया अवैध कमाई से अर्जित की गई अपराधी की...

पुलिस ने जब्त किया अवैध कमाई से अर्जित की गई अपराधी की बोलेरो

कानपुर (हि.स.)। पनकी थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को आपराधिक वारदातों से अर्जित कमाई से खरीदी गई एक बोलेरो को जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के आदेश पर उत्तर प्रदेश गुण्डा एक्ट अधिनियम के तहत की गई।

प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सचेंडी थाना क्षेत्र के रैतेपुर गांव निवासी सुशील पाल के खिलाफ पनकी थाना में वर्ष 2022 में गैंगेस्टर एक्ट एवं वर्ष 2014 में गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण के तहत सचेंडी में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी हुआ था। अपराधी सुशील पाल ने आपराधिक गतिविधियों से धन अर्जित करके एक बोलेरो खरीदी थी, जिसकी कीमत 09 लाख 70 हजार रुपये है। पुलिस आयुक्त के निर्देश के क्रम में पुलिस ने अपराधी की बुलेरों को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

राम बहादुर/दीपक/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular