– ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सेवा कार्यों के अलावा वर्ष 2019 से निरंतर नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्य जारी: उदयभान सिंह
मुरादाबाद (हि.स.)। सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट मुरादाबाद द्वारा रविवार को दिल्ली रोड साईं अस्पताल के सामने आगामी नव-संवत्सर के आगमन के उपलक्ष्य में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 400 जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
ट्रस्ट के अध्य्क्ष उदयभान सिंह ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा अन्य विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों के अतिरिक्त नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्य वर्ष 2019 से निरंतर किया जा रहा है जिसमें महानगर के विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर भोजन वितरण का कार्य किया जाता है। आगामी नववर्ष के दौरान यहीं भोजन वितरण स्थल पर हवन-यज्ञ का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
कार्यक्रम में समाजसेविका डॉ. लता चंद्रा, सुनील कुमार शर्मा, उदयभान सिंह, सुधांशु कौशिक, धीरज गुप्ता, अक्षय शर्मा, सत्यप्रकाश वार्ष्णेय, डॉ. काव्य सौरभ रस्तोगी, शिवम गुप्ता, रूपचंद मित्तल, जूही माथुर, सुप्रीत सिंह, छाया गुप्ता, जूही शर्मा आदि उपस्थित रहे।
निमित जायसवाल/सियाराम