नव निर्मित मेवाराम फल मंडी यार्ड का शुभारंभ
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर) शनिवार को मन मंदिर टाकीज के बगल में नव निर्मित मेवाराम फल मंडी यार्ड का शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता ने फीता काट कर किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी, समाजसेवी चिकित्सक सपा नेता डॉ एहसान खान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। फल मंडी अध्यक्ष जाकिर अली शाह, मंडी प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी, प्रदीप गुप्ता, जाबिर अली, कोषाध्यक्ष फरमान अली ने अतिथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता ने कहा कि, फल मंडी के शुरू होने से फल आढ़तियों को परेशानियों से निजात मिल गई। मंडी के संचालन से फल कारोबार में भी वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि फल व्यापारियों द्वारा लंबे समय से फल मंडी की मांग की जा रही थी। जो फल आढ़तियों और बाबू मेवाराम के पुत्र प्रदीप गुप्ता के आपसी सहयोग व सामंजस्य से फल मंडी यार्ड का निर्माण व संचालन शुरू हो पाया है। फल मंडी के विकास और आढ़तियों की हर संभव सुविधाओं लिए नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इसके कायाकल्प में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
विशिष्ट अतिथि डॉ एहसान खान ने कहा कि शहर के बीच निजी दुकानों में संचालित थोक फल मंडियों से यातायात सहित अन्य अव्यवस्था भी बनी रहती थी। जिससे आए दिन जाम लगता था, और लोग परेशान रहते थे। मुख्य बाजार से बाहर फल मंडी यार्ड संचालन से आढ़तियों व लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने फल व्यापारियों के हित में चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता से फल मंडी में सड़क व प्लेटफार्म का निर्माण कराने, कैंटीन, पेयजल और हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया।
फल मंडी अध्यक्ष जाकिर अली शाह ने कहा कि
बाजार के मुख्य रास्ते के बीच निजी दुकानों में संचालित फल आढ़त में बड़े वाहनों के पहुंचने से जाम की समस्या बनी रहती थी। और मार्ग पर आवाजाही में लोगों को दुश्वरी होती थी। फल आढ़तियों और प्रदीप गुप्ता के आपसी सामंजस्य व सहयोग से उतरौला में मेवाराम फल मंडी का निर्माण हो गया है। फल मंडी का संचालन शुरू होने से फल आढ़तियों को काफी राहत मिलेगी। फल मंडी प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी एवं जाबिर अली ने फल मंडी संचालन शुरू होने से आढ़तियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी ऐमन रिज़वी ने किया। आबिद अली शाह, मुबारक अली, सज्जाद अली, रमजान अंसारी, शाबान अंसारी, राजा अंसारी, जिलानी राईनी, तव्वाब अंसारी, सलमान खान, शहजाद खान, भोला शाह, पप्पू, टनटन अंसारी, शकील खान, निजामुद्दीन अंसारी, अभिषेक ट्रैक्टर के प्रोपराइटर अखिल श्रीवास्तव, शायर शुजा उतरौलवी समेत बड़ी संख्या में फल थोक विक्रेता, आढ़ती और अन्य लोग मौजूद रहे।