नवागत प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश राज सिंह ने नगर के मुख्य बाजार का पैदल गस्त किया
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर।
नवागत प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश राज सिंह ने नगर के मुख्य बाजार का पैदल गस्त किया। और इस दौरान उन्होंने पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए हिदायत दी कि भविष्य में यदि किसी ने सड़क के पटरियों पर अतिक्रमण करते हुए पाया गया तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। अन्यथा वह स्वयं अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अतिक्रमण हटा लें। इस मौके पर उपनिरीक्षक स्वतंत्र देव गुप्ता एवं पुलिस व महिला आरक्षी मौजूद रहे।