Saturday, November 15, 2025
Homeखेल धर्मशाला पहुंची विश्व कप क्रिकेट की ट्रॉफी, कई जगह हुआ स्वागत

 धर्मशाला पहुंची विश्व कप क्रिकेट की ट्रॉफी, कई जगह हुआ स्वागत

धर्मशाला(हि. स.) । आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट की ट्रॉफी धर्मशाला बुधवार को पहुंच गई है। ट्रॉफी को रिसीव करने के लिए आईपीएल के अध्यक्ष एवं बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल मुख्य रूप से मौजूद रहे

बुधवार सुबह विश्वकप की ट्रॉफी दिल्ली से गगल एयरपोर्ट पहुंची। गगल एयरपोर्ट पर ट्रॉफी का एचपीसीए सहित क्रिकेट प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर एचपीसीए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। गगल एयरपोर्ट में ट्रॉफी के स्वागत के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। ट्रॉफी का दीदार पाने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। गगल एयरपोर्ट से ट्रॉफी को ओपन जीप में रख कर गगल चौक में थोड़ी देर रुकने के बाद ट्रॉफी शहीद स्मारक धर्मशाला पहुंची। यहां पर फ़ोटो करने के बाद यह कोतवाली चौक पहुंची तथा यहां से मैक्लोडगंज चौक में भी लोगों के दीदार के लिए ट्रॉफी को रखा गया।

मैक्लोडगंज चौक से इसे दलाई लामा मंदिर ले जाया गया। इसके बाद ट्रॉफी को रोप वे से धर्मशाला लाया गया। यहां से ट्रॉफी को ओपन ट्रक में कुनाल पथरी के चाय बागानों में ले जाया गया, जहां फ़ोटो सेशन के बाद क्रिकेट स्टेडियम में रखा गया। क्रिकेट स्टेडियम पंहुचने पर भी एचपीसीए द्वारा ट्रॉफी का स्वागत किया गया। वहीं शाम को स्टेडियम में लेज़र शो सहित पटाखे भी चलाये जाएंगे। देर शाम को ट्रॉफी को पैक करके आईसीसी पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा।

सतेंद्र/सुनील

RELATED ARTICLES

Most Popular